जयपुर। गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान शाह 1 जुलाई, 2024 से लागू इन तीन नवीन कानून के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित होने वाली छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह दोपहर 2:20 बजे प्रस्तावित सत्र का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस के बाद गृह मंत्री HCM-रीपा (हरिश्चंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान) से रवाना होंगे।
यह कॉन्फ्रेंस कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, प्रशासनिक सुधार और विकास योजनाओं की समीक्षा से जुड़ी होगी, जिसमें प्रदेशभर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। अमित शाह का यह दौरा प्रदेश में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउण्ड ब्रेकिंग के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी राशि का हस्तान्तरण तथा 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ किया जाएगा। एफ.एस.एल. हेतु वाहनों एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी पेट्रोलिंग की स्कूटियों एवं मोटरसाइकिलों का फ्लैग ऑफ भी किया जाएगा।