बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था, बीकानेर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन बीकानेर के माणक गेस्ट हाउस में अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
समारोह में न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान मिला, बल्कि समाज सेवा, पारंपरिक कला—कुंदन, जड़ाई, मीनाकारी—और व्यवसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कारीगरों को भी सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष मनीष लाम्बा (सोनी) ने समाज को 1 करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने संस्था के दो वर्षों का विस्तृत लेखा-जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। समाज के वरिष्ठों ने कहा कि मनीष लाम्बा ने समाज के लिए जो उदाहरण पेश किया है, वह अनुकरणीय है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वर्चुअल माध्यम से जुड़े और समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अध्यक्ष लाम्बा की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने समाज भवन निर्माण के लिए 31 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट और प्रेरित रखते हैं।
विधायक जेठानंद व्यास ने समाज भवन के लिए 11 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की।
समारोह में पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, श्री विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, एनसीबी निदेशक घनश्याम सोनी, आईआरएस अधिकारी अशोक सोनी, आरएएस अधिकारी दिव्या सोनी, भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, जयकिशन सोनी (सर्किल इंस्पेक्टर, जोधपुर) सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने बताया कि इस वर्ष 350 से अधिक विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और स्मृति-चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित युवाओं को विशेष सम्मान दिया गया।
समिति सदस्य श्रवण कुकरा ने बताया कि समाज सेवा, व्यवसाय, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वालों को ‘बिजनेस टाइकून’, ‘समाज सेवा सम्मान’ और ‘बेस्ट सपोर्ट अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया।
इस समारोह ने स्वर्णकार समाज में शिक्षा, संस्कृति और एकता की भावना को नई दिशा दी है।