सरकार ने अपरिहार्य कारणों से कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस टाली, गृह मंत्री शाह का शेड्यूल बदलेगा

जयपुर। राजस्थान सरकार ने आगामी कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। यह सम्मेलन जयपुर में आयोजित होना था, जहां राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल होने वाले थे। जयपुर में 13 व 14 अक्टूबर 2025 को यह कांफ्रेस होनी थी।

सूत्रों के अनुसार, इस कॉन्फ्रेंस का प्रमुख उद्देश्य था कि गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष राजस्थान सरकार के सुशासन और प्रशासनिक सुधारों की तस्वीर प्रस्तुत की जाए। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेने वाले थे।

लेकिन अब खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह की व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में संशोधन की आवश्यकता पड़ी है। ऐसे में राज्य सरकार ने फिलहाल इस सम्मेलन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।

राजस्थान सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से औपचारिक संशोधन आदेश अभी आना बाकी है। संभावना है कि सम्मेलन की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि यह कॉन्फ्रेंस राज्य प्रशासन के लिए अहम मानी जा रही थी, क्योंकि इसमें “सुशासन, अपराध नियंत्रण और लोक सेवा डिलीवरी में सुधार” पर विस्तृत चर्चा होने वाली थी। साथ ही गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर राज्य BJP संगठन ने भी तैयारियां की थीं।

अब इस स्थगन के बाद अमित शाह के राजस्थान प्रवास कार्यक्रम में भी बदलाव किया जाएगा। नई तारीख का ऐलान गृह मंत्रालय और राज्य गृह विभाग के आपसी समन्वय से किया जाएगा।

Leave a Comment