जयपुर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर कल एक बार फिर राजनीतिक रूप से चर्चा में रहेगी, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह सोमवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। गृह मंत्रालय ने शाह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिए हैं, जिसमें उनके आगमन से लेकर वापसी तक का पूरा शेड्यूल तय किया गया है।

🕓 गृह मंत्री का पूरा कार्यक्रम

👉 सुबह 11:40 बजे – अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
👉 11:55 बजे – वे सीतापुरा स्थित JECC (Jaipur Exhibition and Convention Centre) पहुंचेंगे।
👉 11:55 बजे से 1:25 बजे तक – गृह मंत्री JECC में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।
👉 दोपहर 2:00 बजे – शाह JECC से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
👉 2:10 बजे – वे BSF के अधिकारियों से संक्षिप्त मुलाकात करेंगे।
👉 2:15 बजे – गृह मंत्री BSF के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

🛡️ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

अमित शाह के दौरे को देखते हुए जयपुर पुलिस और BSF ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पूरे मार्ग पर SPG, ATS और स्थानीय पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। साथ ही, एयरपोर्ट से JECC तक के रास्ते में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई बाधा न आए। सुरक्षा एजेंसियों ने JECC परिसर में बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्शन यूनिट्स की भी तैनाती की है।

🗣️ प्रशासन ने की अपील

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि रविवार दोपहर तक अनावश्यक रूप से सीतापुरा और एयरपोर्ट रोड के इलाकों में यात्रा न करें। पुलिस ने बताया कि 2:30 बजे के बाद सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।

Leave a Comment