टाटा मोटर्स के शेयर 2% गिरे – 14 अक्टूबर को होने वाले डिमर्जर रिकॉर्ड डेट से पहले निवेशकों में हलचल 📉

मुंबई, 14 अक्टूबर 2025।
देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सोमवार को दबाव देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में 2% की गिरावट दर्ज की गई, जो कल यानी 14 अक्टूबर को होने वाले इसके कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले आई है।

सोमवार को टाटा मोटर्स का शेयर ₹664 प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि दिन के दौरान यह ₹658.10 तक गिर गया था। बीते सात कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर लगातार गिरावट में हैं, जिससे स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में करीब 10% का नुकसान दर्ज किया है।


🔹 क्या है डिमर्जर रिकॉर्ड डेट का मतलब?

टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि 14 अक्टूबर को उस दिन के रूप में तय किया गया है, जिस दिन यह तय होगा कि कौन से निवेशक कंपनी के डिमर्ज्ड कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस के शेयर पाने के हकदार होंगे।

इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास 14 अक्टूबर तक टाटा मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें इसके नए डिमर्ज्ड यूनिट –TML Commercial Vehicles Ltd (TMLCV) में 1:1 अनुपात में शेयर प्राप्त होंगे।

कंपनी ने कहा है कि TMLCV के शेयर BSE और NSE दोनों पर सूचीबद्ध (listed) होंगे। डिमर्जर की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है, और शेयरों का समायोजन (adjustment) मंगलवार से लागू होगा।


🔹 स्टॉक परफॉर्मेंस और मार्केट ट्रेंड

टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले सात सत्रों से लगातार गिरावट बनी हुई है। पिछले एक महीने में स्टॉक करीब 7% और साल 2025 की शुरुआत से अब तक 11% गिर चुका है।

विश्लेषकों का मानना है कि डिमर्जर से कंपनी के पैसेंजर व्हीकल (PV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) व्यवसायों के मूल्यांकन को अलग-अलग पहचान मिलेगी, जिससे दीर्घकालिक निवेशकों को फायदा हो सकता है।

Leave a Comment