India Post ने फिर से शुरू की अमेरिका के लिए ‘फराल पार्सल सर्विस’, लेकिन इस बार कुछ शर्तों के साथ

– दिवाली से पहले प्रवासी भारतीयों के लिए खुशखबरी

🪔 जयपुर, 14 अक्टूबर 2025 | त्योहारी सीजन में विदेश भेज सकेंगे घर का ‘फराल’

दिवाली करीब है और देशभर में लोग अपने परिजनों को प्यार से भरे ‘फराल पैकेट्स’ – यानी पारंपरिक मिठाई और नमकीन – भेजने की तैयारी में हैं। इस बीच India Post ने बड़ी राहत देते हुए अमेरिका के लिए फराल भेजने की सुविधा फिर से शुरू कर दी है, लेकिन इस बार कुछ नई शर्तें जोड़ी गई हैं।

राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सुजानगढ़, सीकर,जोधपुर, बीकानेर,संगरिया सहित अन्य क्षेत्रों के बड़ी संख्या में नागरिक अमेरिका में नौकरी, शिक्षा, बिजनेस सहित अन्य काम कर रहे है। पोस्ट ऑफिस की इस सेवा से प्रवासियों को राहत मिलेगी।


💡 नई शर्त: हर पार्सल की अधिकतम कीमत $100 (करीब ₹8,000)

इंडिया पोस्ट ने यह सेवा 8 अक्टूबर से फिर से शुरू की है, लेकिन अब हर पार्सल की वैल्यू $100 (₹8,000) से कम होनी चाहिए। जो लोग दुकानों से फराल भेज रहे हैं, उन्हें इनवॉइस और सामान की पूरी डिटेल संलग्न करनी होगी।

इंडिया पोस्ट ने पहले अमेरिका के लिए पार्सल डिलीवरी अस्थायी रूप से बंद कर दी थी, क्योंकि अमेरिकी सरकार ने कम मूल्य के अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट्स पर ड्यूटी-फ्री छूट को निलंबित कर दिया था।


✉️ “फिर से शुरू हुई सेवा, लेकिन प्रयोग के तौर पर” – पोस्टल अधिकारी

पोस्टल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,

“हमने अब आदेश प्राप्त किया है कि अमेरिका के लिए पार्सल सर्विस को एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर फिर से शुरू किया जाए। पहले यह सेवा शुल्क और कस्टम ड्यूटी के कारण रुकी हुई थी।”

💬 लोगों की राहत – निजी कूरियर की तुलना में सस्ता विकल्प

श्रीगंगानगर निवासी जरनेल सिंह ने बताया ,

“मैने अपने बेटे व अन्य रिश्तेदारों को उपहार व अन्य सामान भेजा, जब पोस्ट ऑफिस की सेवा बंद थी, इसके लिए मुझे कोरियर कंपनियों से इसको भेजना पड़ा, जिसके लिए ज्यादा रुपये देने पड़े। अब पोस्ट ऑफिस की यह सेवा शुरु होने से बहुत फायदा भी होगा और प्रवासियों को दिवाली पर यह उपहार सरकार ने दिया है।।”

पोस्ट ऑफिस की सेवा के दोबारा शुरू होने से हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिली है।


🏢 पुणे डिवीजन से शुरू हुई पहल – अब पूरे देश में लागू होगी

समीर महाजन, वरिष्ठ अधीक्षक, पुणे ईस्ट डिवीजन ने बताया –

“दिवाली के समय फराल लगभग 50% अंतरराष्ट्रीय पार्सल में शामिल होता है। अमेरिका के लिए यह सेवा फिर शुरू की गई है ताकि लोग त्योहारों में अपने प्रियजनों को स्वादिष्ट फराल भेज सकें।”

नितिन योले, पुणे वेस्ट डिवीजन के वरिष्ठ अधीक्षक ने जोड़ा –

“अगर पार्सल वापिस लौट आता है तो ग्राहक को कस्टम ड्यूटी या पोस्टल चार्ज की कोई रिफंड नहीं मिलेगी। ग्राहक को इस बात पर लिखित सहमति देनी होगी।

🚫 कनाडा के लिए फिलहाल सेवाएं बंद

कनाडा में पोस्टल वर्कर्स यूनियन (CUPW) की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण 25 सितंबर से मेल सेवाएं रुकी हुई हैं, इसलिए भारत से कनाडा पार्सल भेजना फिलहाल संभव नहीं है।
अन्य देशों के लिए सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।


🎁 इस साल मुफ्त पिकअप की सुविधा भी

पुणे पोस्टल विभाग ने बताया कि पिछले वर्ष 18,000 किलो फराल विदेश भेजा गया था। इस बार सुविधा बढ़ाते हुए विभाग ने फ्री होम पिकअप सर्विस शुरू की है।
लोग 9834482105, 7028007234, और 8552822267 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment