जयपुर, 15 अक्टूबर।
राजस्थान में अब बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से एक बड़ा अवसर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड उपभोक्ता अब खुद की छत पर सोलर पैनल लगाकर हर महीने 150 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ उठा सकेंगे।
राज्य सरकार ने ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जहां उपभोक्ताओं को अपनी छत की उपलब्धता और सोलर पैनल लगाने की सहमति देनी होगी। इसके बाद उपभोक्ता PM Surya Ghar Portal पर रजिस्टर्ड वेंडरों के माध्यम से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे।
☀️ केंद्र और राज्य सरकार दोनों से मिल रही सब्सिडी राजस्थान में इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले पात्र उपभोक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार दोनों से वित्तीय सहायता दी जाएगी।
🔹 केंद्र सरकार द्वारा – 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर संयंत्र पर ₹33,000 तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल पर अधिकतम ₹78,000 तक की सहायता मिलेगी।
🔹 राज्य सरकार (डिस्कॉम्स) द्वारा – मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत ₹17,000 प्रति संयंत्र की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
इस तरह कुल ₹50,000 तक की राहत मिलने से 1.1 किलोवाट क्षमता वाला सोलर पैनल उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह नि:शुल्क हो जाएगा।
⚡ गैर-पंजीकृत उपभोक्ताओं के लिए भी अवसर जो उपभोक्ता मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत नहीं हैं, वे भी पीएम सूर्यघर पोर्टल पर जाकर अपने पसंदीदा वेंडर का चयन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें केवल केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता ही मिलेगी।
🗣️ बीकानेर के किसान बोले — “सोलर से बिजली भी बनेगी और बिल भी घटेगा” बीकानेर जिले के सुजानसिंह राठौड़ ने बताया –
“मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना से आम उपभोक्ताओं को बहुत फायदा होगा। सोलर से बिजली खूब बनेगी और हर महीने का बिल भी काफी कम आएगा। इसलिए हर उपभोक्ता को इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर जुड़ना चाहिए।”
🌿 पर्यावरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम यह योजना न केवल उपभोक्ताओं के बिजली बिल को कम करेगी बल्कि ग्रीन एनर्जी मिशन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक घर सौर ऊर्जा से जुड़ें और राजस्थान सोलर पावर स्टेट के रूप में अग्रणी बने।
राजस्थान में शुरू हुई 150 यूनिट फ्री बिजली योजना – गृह मंत्री अमित शाह ने किया पोर्टल लॉन्च
