🚆 दिवाली-छठ पर रेलवे का तोहफा: चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू, देखें पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

📍 जयपुर, 17 अक्टूबर।
दिवाली, छठ और भाई दूज त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन भिवानी, अजमेर, उदयपुर, दिल्ली, हिसार, कोटा और जयपुर के बीच किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रियों को त्योहारों के दौरान सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

🟢 1. भिवानी – अजमेर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04733/04734)

  • 04733 भिवानी–अजमेर स्पेशल: 18, 19, 22, 23, 24 और 25 अक्टूबर को (कुल 6 ट्रिप)
    ⏰ प्रस्थान: भिवानी 08:20 बजे → आगमन: अजमेर 16:55 बजे
  • 04734 अजमेर–भिवानी स्पेशल: समान तिथियों पर
    ⏰ प्रस्थान: अजमेर 17:30 बजे → आगमन: भिवानी 02:40 बजे

🚉 स्टॉपेज: चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ आदि।
🚆 कुल कोच: 10 साधारण + 2 गार्ड = 12 कोच

🟢 2. उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन (09601/09602)

  • 09601 उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय: 18 व 26 अक्टूबर
    ⏰ प्रस्थान: उदयपुर 10:30 बजे → जयपुर 19:15 बजे → आगमन: दिल्ली सराय 02:20 बजे (अगले दिन)
  • 09602 दिल्ली सराय–उदयपुर सिटी: 19 व 27 अक्टूबर
    ⏰ प्रस्थान: दिल्ली सराय 05:00 बजे → जयपुर 11:30 बजे → आगमन: उदयपुर 21:20 बजे

🚉 स्टॉपेज: अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम आदि।
🚆 कुल कोच: 2 थर्ड एसी + 8 सेकंड स्लीपर + 4 जनरल + 2 गार्ड = 16 कोच

🟢 3. हिसार – सोगरिया (कोटा) स्पेशल ट्रेन (04735/04736)

  • 04735 हिसार–सोगरिया स्पेशल: 18 व 26 अक्टूबर
    ⏰ प्रस्थान: हिसार 06:00 बजे → जयपुर 14:55 बजे → आगमन: सोगरिया 21:05 बजे
  • 04736 सोगरिया–हिसार स्पेशल: 19 व 27 अक्टूबर
    ⏰ प्रस्थान: सोगरिया 22:10 बजे → जयपुर 02:50 बजे → आगमन: हिसार 11:05 बजे

🚉 स्टॉपेज: सीकर, रींगस, जयपुर, सवाई माधोपुर, लाखेरी, केशोरायपाटन आदि।
🚆 कुल कोच: 1 थर्ड एसी + 5 सेकंड स्लीपर + 8 जनरल + 2 गार्ड = 16 कोच

🟢 4. मैसूरू – जयपुर स्पेशल ट्रेन (06231/06232)

  • 06231 मैसूरू–जयपुर: 18 व 25 अक्टूबर
    ⏰ प्रस्थान: मैसूरू 23:55 बजे → आगमन: जयपुर सोमवार 18:40 बजे
  • 06232 जयपुर–मैसूरू: 21 व 28 अक्टूबर
    ⏰ प्रस्थान: जयपुर 04:00 बजे → आगमन: मैसूरू गुरुवार 03:30 बजे

🚆 कुल कोच: 2 सेकंड एसी + 12 थर्ड एसी + 2 सेकंड स्लीपर + 2 पावर गार्ड = 18 कोच

रेलवे का उद्देश्य

त्योहारी सीजन में यात्रियों को बिना परेशानी यात्रा का अवसर देने और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

Leave a Comment