🌾 राजस्थान: मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के ₹717.96 करोड़ आज किसानों के खातों में ट्रांसफर

‘कृषक कल्याण’ का नया अध्याय – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के नदबई से करेंगे शुभारंभ

📍 जयपुर, 18 अक्टूबर 2025।
राजस्थान के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi) की चौथी किस्त के रूप में ₹717.96 करोड़ की राशि राज्य के लाखों किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।

💰 किसानों को मिलेगा प्रतिवर्ष ₹9,000 का लाभ

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 30 जून 2024 को लागू किया था।
इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वार्षिक सहायता राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 कर दी गई थी।
अब वित्तीय वर्ष 2025-26 से इसे और बढ़ाते हुए ₹9,000 प्रतिवर्ष कर दिया गया है।
इस राशि में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का योगदान शामिल है।

🌱 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्रेरित

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत की थी, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को सीधी आर्थिक सहायता का ऐतिहासिक लाभ मिला।
इस वर्ष 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री ने 20वीं किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि प्रदान की थी।

🧾 राजस्थान के 71.79 लाख किसानों को मिला लाभ

मंत्री दक ने बताया कि अब तक राजस्थान के 71.79 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि पात्रता की पुष्टि भूमि अभिलेख, ई-केवाईसी, आधार और बैंक सत्यापन के माध्यम से की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
पात्र किसानों को ही यह राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है।

🚜 ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

योजना से किसानों को बीज, खाद, सिंचाई और कृषि उपकरणों की व्यवस्था में सीधा लाभ मिल रहा है।
छोटी जोत वाले किसान जो पहले मौसम, बाजार और लागत की अनिश्चितता से जूझते थे, अब उनके पास स्थिर वित्तीय सुरक्षा है।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कैश फ्लो बढ़ा है, जिससे स्थानीय बाजारों में भी आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है।

🗣️ गौतम दक ने कहा – “यह किसानों की आर्थिक स्वतंत्रता का पर्व है”

मंत्री दक ने कहा —

“मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि केवल सहायता राशि नहीं, बल्कि किसानों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ‘कृषक कल्याण’ के नए युग की शुरुआत कर रही है।”

उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि, जमीनी कार्यकर्ता और सहकारी संस्थाएँ गांव-गांव तक योजना का प्रचार कर रही हैं, ताकि कोई पात्र किसान वंचित न रहे।

Leave a Comment