ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 हेतु जयपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित

जयपुर, 29 अक्टूबर —
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 (VDO) का आयोजन आगामी 2 नवम्बर को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिले के 250 परीक्षा केन्द्रों पर होगी।

परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) संजय कुमार माथुर ने बताया कि जयपुर जिले में कुल 93,588 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट, जयपुर के कक्ष संख्या 116 में एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है। यह 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक और परीक्षा दिवस 2 नवम्बर को सुबह 7:30 बजे से परीक्षा उपरान्त तक कार्य करेगा।

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 जारी किया गया है, जहाँ से परीक्षा केंद्रों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

परीक्षा की व्यवस्था के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा, विद्युत विभाग, रोडवेज और जेसीटीसीएल सहित कई विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान परिवहन, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह सक्रिय रहें।

Leave a Comment