जयपुर, 31 अक्टूबर। जयपुर से दिल्ली जा रही दो इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) की फ्लाइट्स के यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गईं जब उनके विमान दिल्ली एयरस्पेस में देर तक हवा में गोल चक्कर लगाते रहे।
घटना गुरुवार रात की है। फ्लाइट नंबर 6E 2360 और 6E 5136, जो जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं, दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट के ऊपर एयर ट्रैफिक कंजेशन के चलते होल्ड पर रखा गया।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट 6E 2360 रात 10:26 बजे जयपुर से रवाना हुई थी जबकि फ्लाइट 6E 5136 रात 12:06 बजे उड़ी। दोनों विमानों को लैंडिंग से पहले दिल्ली हवाई क्षेत्र में कुछ देर तक चक्कर लगाने पड़े क्योंकि उस समय एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बहुत अधिक थी।
कई यात्रियों ने बताया कि जब विमान लंबे समय तक हवा में चक्कर काट रहा था तो कॉकपिट से कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली, जिससे यात्री कुछ देर के लिए चिंता और घबराहट में आ गए। हालांकि, बाद में दोनों फ्लाइट्स ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सकुशल उतर गए।
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि “दिल्ली एयरपोर्ट पर अस्थायी एयर ट्रैफिक भीड़ के चलते कुछ फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया था। सभी यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी विमानों ने सुरक्षित लैंडिंग की।”
विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का होल्ड पैटर्न तब लगाया जाता है जब हवाई अड्डे पर कई विमान एक साथ उतरने की प्रतीक्षा में होते हैं। यह नियमित एयर सेफ्टी प्रोटोकॉल का हिस्सा है।
