RPSC ने जारी किया विभिन्न पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम

जयपुर, 1 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शुक्रवार को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम (Interview Schedule) जारी किया है। इस कार्यक्रम के तहत 17 से 25 नवंबर 2025 तक दो प्रमुख भर्तियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

आयोग सचिव के अनुसार, इन साक्षात्कारों में
1️⃣ सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के भूगोल विषय के पदों हेतु साक्षात्कार का तृतीय चरण, और
2️⃣ सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018 के पदों हेतु साक्षात्कार का द्वितीय चरण शामिल है।

🧾 साक्षात्कार हेतु दिशा-निर्देश

आयोग ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form) आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें अब यह आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा।

  • अभ्यर्थी को दो प्रतियों में भरे हुए विस्तृत आवेदन-पत्र साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।
  • साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (Photo ID Proof) और सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।
  • किसी भी दस्तावेज़ की कमी या पहचान पत्र न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है।

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र (Interview Letters) शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

📅 साक्षात्कार कार्यक्रम सारांश

भर्ती नामविभागविषयचरणसाक्षात्कार तिथि
सहायक आचार्य भर्ती-2023कॉलेज शिक्षा विभागभूगोलतृतीय चरण17–25 नवंबर 2025
सहायक कृषि अधिकारी भर्ती-2018कृषि विभागद्वितीय चरण17–25 नवंबर 2025

Leave a Comment