जयपुर, 1 नवंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेशभर में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में 1 से 15 नवम्बर 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। ये आयोजन जनजातीय गौरव वर्ष (Tribal Pride Year) के अंतर्गत होंगे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकें।
🎨 सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय समाज की गौरवशाली परम्पराओं, संस्कृति और वीर नायकों के योगदान को आमजन तक पहुँचाना है।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा:
- 1 नवम्बर: मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स एवं ईएमआरएस विद्यालयों में जनजातीय संस्कृति, परंपरा और कला विषयक चित्रकला प्रतियोगिता।
 - 2 नवम्बर: सैचुरेशन ड्राइव के तहत पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुँचाने हेतु शिविरों का आयोजन।
 - 3 नवम्बर: विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन एवं योगदान पर भाषण, निबंध, गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं।
 - 4 नवम्बर: महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा पर भाषण, निबंध और कला प्रतियोगिताएं।
 - 6 नवम्बर: राजीविका द्वारा पंचायत समितियों में खिलौना निर्माण कार्यशालाएं एवं माडा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि।
 - 15 नवम्बर तक: विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन।
 
💬 प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रतिभा वर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा –
“राजस्थान की जनजातीय परंपरा हमारे सामाजिक ताने-बाने की आत्मा है। भगवान बिरसा मुंडा जैसे महानायक हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिनसे समर्पण, संघर्ष और स्वाभिमान की भावना सदैव जीवित रहती है।”
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर का व्यापक जनजागरण हो सके।
