जयपुर, 1 नवंबर 2025। सीकर के खाटू श्यामजी में बाबा श्याम के जन्मदिन और देवउठनी एकादशी पर लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए खाटू नगरी को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान VIP दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले लोगों को ही छूट दी जाएगी।
श्रीश्याम मंदिर कमेटी रजि. खाटूश्यामजी के अनुसार शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई है। प्रशासन की ओर से 2600 पुलिसकर्मी, 900 होमगार्ड और 1200 निजी गार्ड तैनात किए गए हैं। पूरा क्षेत्र 7 प्रशासनिक और 13 पुलिस सेक्टरों में बांटा गया है। मंदिर परिसर और मार्गों पर 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।
🌸 मंदिर सजा फूलों से, 10-15 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद
मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है। लगभग 30 कारीगर कई दिनों से सजावट में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में सफाई के 250 कर्मी लगाए गए हैं, साथ ही पानी और शौचालय की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
🚗 ट्रैफिक और रूट व्यवस्था में बदलाव
खाटू रिंग रोड को पूरी तरह नो व्हीकल जोन बनाया गया है। भक्तों को लामिया तिराहा से नए मार्ग के जरिए मंदिर तक पहुंचना होगा। खाटू में रहने वाले लोग केवल आईडी कार्ड दिखाकर ही आ-जा सकेंगे। बाहरी वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
⛪ मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे
रेलवे और रोडवेज प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें और बसें चलाई हैं। बाबा श्याम का मंदिर पूरे दिन और रात 24 घंटे दर्शनार्थ खुला रहेगा। भक्तों के ढोल, नगाड़ों और जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया है।
