मुंबई, 1 नवंबर 2025। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वे पिछले 4 से 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह एक नियमित स्वास्थ्य जांच (Routine Check-Up) थी और घबराने की कोई बात नहीं है।
हालांकि 89 वर्षीय धर्मेंद्र की उम्र और पिछली आंख की सर्जरी को देखते हुए डॉक्टरों ने उनकी सेहत पर करीबी निगरानी रखी है। बताया गया है कि उनकी देखभाल सीनियर डॉक्टरों की टीम कर रही है। परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
👁️🗨️ हाल ही में हुई थी आंख की ग्राफ्ट सर्जरी
अप्रैल में धर्मेंद्र ने आई ग्राफ्ट (कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन) सर्जरी करवाई थी। उस वक्त उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अस्पताल से निकलते हुए कहते नज़र आए थे –
“मैं मजबूत हूं, अभी भी धर्मेंद्र में दम है। मेरी आंख की सर्जरी हुई है, लेकिन मैं ठीक हूं।” धर्मेंद्र जल्द ही 8 दिसंबर को 90 साल के हो जाएंगे। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
🎬 आगामी फिल्म: ‘इक्कीस’ में निभा रहे खास किरदार
धर्मेंद्र को हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे।
अब वे अगली बार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।
🌟 धर्मेंद्र का गौरवशाली फिल्मी सफर
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। उन्हें ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’ और ‘आए दिन बहार के’ से शुरुआती पहचान मिली। बाद में उन्होंने ‘शोले’, ‘धरम वीर’, और ‘सीता और गीता’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया।
उनकी शानदार पर्सनैलिटी और एक्शन लुक के कारण उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता है।
👨👩👧 परिवार और निजी जीवन
धर्मेंद्र का जन्म 1935 में लुधियाना (पंजाब) में हुआ था।
उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं – जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं।
दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां हैं – ईशा देओल और अहाना देओल।
