जयपुर, 2 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर सुगम रेल संचालन के लिए हनुमानगढ़-बीकानेर रेलखण्ड के मध्य संगत स्टेशन पर अनुरक्षण (Maintenance) कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि अनुरक्षण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा, जो दिनांक 4 नवंबर 2025 और 11 नवंबर 2025 को समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी, वह अपने परिवर्तित मार्ग सिरसा–बठिंडा–श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने सभी संबंधित स्टेशनों पर सूचना जारी कर दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त करें।
🚉 महत्वपूर्ण जानकारी:
- रेलखंड: हनुमानगढ़–बीकानेर
 - कार्य स्थान: संगत स्टेशन
 - प्रभावित ट्रेन: 04732 समस्तीपुर–श्रीगंगानगर स्पेशल
 - प्रभावित तिथियाँ: 04.11.2025 और 11.11.2025
 - नया मार्ग: सिरसा – बठिंडा – श्रीगंगानगर
 - उद्देश्य: रेल पटरियों के अनुरक्षण एवं सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करना
 
