“बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क बनाने का भी करेंगे भरसक प्रयास।”
बीकानेर, 7 नवंबर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि किसी भी शहर के समग्र विकास के लिए रिंग रोड का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि “शहर तभी आगे बढ़ता है जब चारों दिशाओं से सुगम यातायात का मार्ग तैयार हो।”
वे शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे, जिसमें राज्य के चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे।
रिंग रोड की डीपीआर जल्द तैयार होगी
श्री मेघवाल ने बताया कि उदयरामसर से नाल और नाल से श्रीगंगानगर बाईपास तक बनने वाली बीकानेर रिंग रोड परियोजना की डीपीआर 39 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है, जो 15 अप्रैल 2027 तक पूरी हो जाएगी।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि “रिंग रोड केवल सड़क नहीं, बल्कि बीकानेर के भविष्य की जीवनरेखा है। इसे समय पर पूरा किया जाना चाहिए।”
बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क का प्रयास
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
हालांकि सर्वे रिपोर्ट में वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम आई है, फिर भी इस मार्ग पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने सिविल एयरपोर्ट से एनएच रोड तक सड़क चौड़ीकरण और सर्किट हाउस में 10 नए कमरे बनाने से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर मंत्री खींवसर का जोर
बैठक में राज्य के चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि संबंधित अधिकारी बजट घोषणाओं का स्वयं फॉलोअप करें ताकि योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने जिला अस्पताल नोखा से जुड़े भूमि आवंटन के मामले में त्वरित निर्णय के निर्देश दिए और कहा कि “यदि कोई फाइल जयपुर स्तर पर लंबित है तो विभाग तत्काल जानकारी साझा करे ताकि शीघ्र निस्तारण कराया जा सके।”
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उठाए विकास मुद्दे
बैठक में पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने सड़क सुधार, सूरसागर जीर्णोद्धार, सार्वजनिक पार्क गेट मरम्मत और शास्त्री नगर नाला निर्माण जैसे मुद्दे उठाए।
सुमन छाजेड़ ने गंगाशहर में नाला निर्माण और सड़कों के क्वालिटी पेचवर्क पर ध्यान देने की मांग की।
सीडीईओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि अगले वर्ष से जयमलसर बालिका सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।
प्रशासनिक अपडेट और अधिकारी उपस्थित
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बजट घोषणाओं और भूमि आवंटन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में एसपी कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम महिमा कसाना, एडीएम सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
