अमेरिका में BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स का दीपावली महोत्सव आज

न्यूयॉर्क / जयपुर, 8 नवंबर 2025। भारतीय प्रवासी समुदाय की संस्था “BRUHUD New York Seniors” शनिवार, 8 नवंबर को फ्लशिंग स्थित हिंदू कम्युनिटी सेंटर में दीपावली महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, सामुदायिक एकता और वरिष्ठजनों के योगदान को समर्पित है।

यह आयोजन संस्था के संस्थापक स्व. शशिकांतभाई एम. पटेल की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीय समाज में सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सेवा को बढ़ावा देना है।

🪔 मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

🪔 प्रमुख अतिथि और अध्यक्ष

कार्यक्रम में भारत सरकार के न्यूयॉर्क स्थित कौंसल जनरल, राजदूत बिनया एस. प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन और RANA (Rajasthan Association of North America) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी करेंगे।

🏅 सम्मानित किए जाएंगे तीन भारतीय मूल के विशिष्ट व्यक्ति

समारोह में ट्राई स्टेट एरिया के तीन प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा –

  • अशोक संचेती — अमेरिका में रहने वाले राजस्थानी मूल के प्रमुख उद्योगपति और सामुदायिक नेता
  • कैप्टन प्रतिमा बी. माल्डोनाडोपंजाब मूल की प्रतिष्ठित महिला अधिकारी
  • अजीत जे. ठाकोरगुजरात मूल के युवा उद्यमी और सामुदायिक कार्यकर्ता

🎶 शाम 5 बजे से डिनर और सांस्कृतिक संध्या

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 से 7:30 बजे तक दिवाली डिनर, उसके बाद 7:45 बजे से संगीत संध्या (Sangeet Night) का आयोजन होगा। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, संगीत और सामुदायिक योगदान का संगम देखने को मिलेगा।

🌟 संस्था के गौरवशाली आयोजन

BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स द्वारा पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, संगीतकार बप्पी लहरी, इंडोनेशिया में भारत के राजदूत संदीप चक्रवर्ती, और वर्तमान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल जैसे गणमान्य लोग शामिल हो चुके हैं।
इसके अलावा, न्यूयॉर्क सिटी के कई मेयर भी BRUHUD के समारोहों में भाग ले चुके हैं।

🏛️ संस्था और आयोजन समिति

BRUHUD (ब्रूहुड) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया में रहने वाले भारतीय मूल के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सामाजिक सहभागिता के लिए काम करता है।

संस्था के अध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि “BRUHUD Seniors का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, सेवा और सहयोग की भावना को अमेरिका में जीवित रखना है।”
कार्यक्रम का संचालन भारत पटेल (Vice President), गोपाल उदेशी (Secretary) और रीता जावेरी (Treasurer) के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस आयोजन का संचालन संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों अजय पटेल (President), भारत पटेल (Vice President), गोपाल उदेशी (Secretary) और रीता जावेरी (Treasurer) द्वारा किया जा रहा है।

🌍 भारत-अमेरिका संबंधों में सांस्कृतिक पुल

यह कार्यक्रम न केवल प्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को सम्मानित करेगा, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक संवाद को भी सशक्त बनाएगा।
विशेष रूप से, यह कार्यक्रम “Festival of Lights” के रूप में भारतीय परंपराओं और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।

BRUHUD New York Seniors Diwali Celebration
BRUHUD New York Seniors Diwali Celebration

Leave a Comment