जोधपुर में तेज धमाके से मचा हड़कंप, सेना ने बताई वजह -सोनिक बूम की आवाज से गूंजा शहर

जोधपुर, 11 नवंबर। सोमवार रात जोधपुर शहर में तेज धमाके जैसी आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया। खासकर मंडोर, लाल सागर, माता का थान और आसपास के इलाकों में गूंज इतनी जबरदस्त थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों को लगा कि कहीं विस्फोट या भूकंप आया है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि यह कोई विस्फोट नहीं था। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह आवाज लड़ाकू विमान द्वारा “एयर बैरियर” तोड़ने के कारण उत्पन्न हुई थी, जिसे तकनीकी रूप से सोनिक बूम (Sonic Boom) कहा जाता है।

क्या होता है सोनिक बूम?

जब कोई लड़ाकू विमान आवाज की गति (साउंड स्पीड) से आगे बढ़ता है, तो वायु में कंपन उत्पन्न होता है, जिससे जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई देती है। यह आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे सकती है। सेना के अनुसार, यह एक सामान्य भौतिक प्रक्रिया है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

प्रशासन की अपील – अफवाहों से रहें दूर

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

सूरपुरा सफारी पार्क के पास CCTV में रिकॉर्ड हुई आवाज

सूरपुरा सफारी पार्क के एक कैफे के CCTV फुटेज में धमाके जैसी आवाज दर्ज हुई है, लेकिन किसी विस्फोट या झटके के दृश्य नहीं मिले।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी आवाज पहले भी कई बार सुनाई दी है, लेकिन इस बार गूंज काफी तेज थी। प्रशासन और रक्षा सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी तरह का खतरा नहीं है।

Leave a Comment