📰 Dharmendra Health Updates: अजमेर दरगाह में धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआ

अजमेर, 12 नवंबर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र के स्वास्थ्य लाभ की कामना में आज अजमेर दरगाह शरीफ में विशेष दुआ की गई। दरगाह के खादिमों और जायरीनों ने अभिनेता की तस्वीर हाथ में लेकर उनकी जल्द सेहतमंदी और लंबी उम्र के लिए मन्नत मांगी।

धर्मेंद्र बीते दिनों सांस की तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे थे। अब उनकी हालत में सुधार है और उन्हें बुधवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बीच देशभर से उनके चाहने वाले उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

अजमेर दरगाह के खादिम सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि, “धर्मेंद्र साहब ने अपने अभिनय से पूरे देश का दिल जीता है, उनके लिए दुआ करना हमारी इंसानियत का फर्ज है।”

बता दें कि धर्मेंद्र ने 2004 में बीकानेर सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था और संसद तक पहुंचे थे। उस समय उनके प्रचार में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ था।

देशभर में उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, वहीं राजस्थान में उनके समर्थकों ने मंदिरों और दरगाहों में विशेष पूजा-अर्चना और दुआएं आयोजित की हैं।

Leave a Comment