हनुमानगढ़–बीकानेर के बीच रोडवेज ने शुरू की नई बस सेवा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

बीकानेर, 13 नवंबर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हनुमानगढ़ से बीकानेर के बीच नई दैनिक बस सेवा शुरू कर दी है। यह रूट लंबे समय से यात्रियों की मांग में शामिल था, जिसके बाद रोडवेज ने इसे हरी झंडी दे दी है। नई सेवा से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

हनुमानगढ़–बीकानेर के बीच रोडवेज ने शुरू की नई बस सेवा
हनुमानगढ़–बीकानेर के बीच रोडवेज ने शुरू की नई बस सेवा

नई बस सेवा का समय-सारणी

हनुमानगढ़ से बीकानेर

  • हनुमानगढ़ – 7:05 AM
  • पीलीबंगा – 7:45 AM
  • सूरतगढ़ – 8:35 AM
  • अरजनसर – 9:35 AM
  • महाजन – 9:45 AM
  • लूणकरणसर – 10:40 AM
  • बीकानेर (गंगानगर चौराहा) – 11:45 AM

बीकानेर से हनुमानगढ़ (वापसी)

  • बीकानेर – 12:30 PM
  • लूणकरणसर – 2:00 PM
  • महाजन – 2:40 PM
  • अरजनसर – 3:00 PM
  • सूरतगढ़ – 4:00 PM
  • पीलीबंगा – 4:40 PM
  • हनुमानगढ़ – 5:30 PM

यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

इस रूट पर नियमित आवागमन करने वाले यात्रियों का कहना है कि यह बस सेवा उनके लिए बहुत राहत लेकर आई है। खासतौर पर छात्रों और कामकाजी लोगों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में अब आसानी होगी।

स्थानीय लोगों ने राजस्थान रोडवेज के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे “क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम” बताया है।

Leave a Comment