जयपुर, 14 नवंबर। जयपुर 30 नवंबर को होने वाली 10वीं वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (VPCHM) की मेजबानी के लिए तैयार है। इस वर्ष मैराथन की थीम #RunForZeroHunger रखी गई है, जिसका उद्देश्य भारत में भूख और कुपोषण के खिलाफ नंद घर परियोजना के माध्यम से जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम से पहले राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आधिकारिक टी-शर्ट और फिनिशर मेडल का अनावरण किया। इस मौके पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु झिंगन और प्रतिष्ठित मैराथन रनर डॉ. मनोज सोनी भी मौजूद रहे।

“मैराथन सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक”
वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, “वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन सिर्फ एक रन नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण का उत्सव है। इस 10वें संस्करण में भारत और विदेशों से 15,000 से अधिक धावक Zero Hunger अभियान के लिए एकजुट हो रहे हैं।”
फिनोवा कैपिटल के संस्थापक एवं CEO मोहित साहनी ने भी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए Zero Hunger को एक मजबूत सामाजिक उद्देश्य बताया।
हर किलोमीटर पर बच्चों तक पहुंचेगा पोषण
मैराथन में दौड़े गए हर किलोमीटर के बदले वेदांता देशभर के नंद घरों में बच्चों को पोषण पैक उपलब्ध कराएगा।
नंद घर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से विकसित, आधुनिक आंगनवाड़ियों की एक राष्ट्रीय श्रृंखला है, जो:
- बच्चों को पोषण और स्वास्थ्य सेवा,
- महिलाओं को कौशल विकास,
- और समुदाय को शिक्षा-सशक्तिकरण
प्रदान करती है।
देशभर में करीब 10,000 नंद घर संचालित हैं।
TACO के माध्यम से पशु कल्याण को भी समर्थन
यह अभियान वेदांता की पशु कल्याण इकाई The Animal Care Organization (TACO) को भी सहयोग प्रदान करता है, जो सभी जीवों के लिए करुणा और संरक्षण का संदेश देता है।
मैराथन की तीन कैटेगरी, AIMS द्वारा प्रमाणित रूट
इस वर्ष मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित होगी:
- 21 KM हाफ मैराथन
- 10 KM कूल रन
- 5 KM ड्रीम रन
इवेंट 30 नवंबर सुबह 7 बजे, महल रोड, NRI चौराहा, जयपुर से शुरू होगा। यह रूट AIMS प्रमाणित है, जिससे प्रतिभागियों को इंटरनेशनल स्तर का अनुभव मिलता है।
उदयपुर की जिंक माइंस से बना विशेष मेडल
इस बार का फिनिशर मेडल जावर, उदयपुर की विश्वप्रसिद्ध जिंक माइंस से निकली उच्च गुणवत्ता वाली जिंक से बनाया गया है।
इसे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने तैयार किया है, जो दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनियों में से एक है।
राजस्थान में वेदांता का योगदान
वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और केयर्न ऑयल एंड गैस के माध्यम से प्रदेश में:
- रोजगार
- सामाजिक विकास
- आर्थिक उन्नति
- और समुदाय सशक्तिकरण
में कई प्रभावशाली कार्य कर रहा है।
