क्रिसमस पर एयर इंडिया का डिस्काउंट ऑफर, 30 प्रतिशत तक मिल रही छूट

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने घरेलू और अर्तराष्ट्रीय उड़ानों पर क्रिसमस डे, नव वर्ष पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दिया है। जिसमें एयर इंडिया ने यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

एयर इंडिया की और से मिली जानकारी अनुसार फेस्टीवल सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें खासतौर पर 2 दिसंबर 2023 से 30 मई 2024 तक यह डिस्काउंट लागू होगा। जिन यात्रियों ने नवंबर माह में इस समय के लिए बुकिंग बनाई है, उस पर यह लागू होगा।

इस दौरान बुकिंग से यात्रियों को लाभांवित करने के लिए मानार्थ एक्सप्रेस अहेड सर्विस और पुरस्कार विजेता अनुप्रयोगों पर शून्य सुविधा शुलक लागू किया है। साथ ही यात्री स्पेशल मेंबर भोजन, सामान, सीट और उड़ान परिवर्तन और रद्वीकरण शुल्क में छूट सहित अन्य लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Air India, festival season, Air India offers, international flights,Air India Flights Time, Christmas Day, Christmas Day offer, Christmas Day 2023,
Air India Christmas Day festival season Discount offers National and international flights

यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

एयर इंडिया की और से इन मार्गों पर यात्रियों को मिलेगा डिस्काउंट

बेंगलुरु-कोच्चि,

बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम,

बेंगलुरु-मैंगलोर,

कन्नूर-तिरुवनंतपुरम,

चेन्नई-तिरुवनंतपुरम

बेंगलुरु -कन्नूर,

बेंगलुरु- तिरुचिरापल्ली

इसके साथ जयपुर, दिल्ली, मुंबई इत्यादि मार्गों पर भी इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड

Tags : Air India,  festival season, Air India offers, international flights, Air India Flights Time,