कोकून हॉस्पिटल जयपुर में स्तनपान सप्ताह के मौके पर विशेष जागरूकता सत्र

जयपुर। कोकून हॉस्पिटल जयपुर में गर्भवती महिलाओं को स्तनपान की जागरुकता के लिए स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 से 7 अगस्त तक महिलाओं के लिए जागरूकता सत्र रखें गए। जिसमें डॉक्टर्स ने गर्भवती महिलाओं और हॉस्पिटल के स्टाफ को स्तनपान के फ़ायदे के प्रति जागरूक किया।

सप्ताह भर के आयोजन में कई तरह की एक्टिविटी शामिल रहीं। गर्भवती महिलाओं के लिए स्तनपान कंसल्टेंट, पीडियाट्रिशियन, गाइनेकोलॉजिस्ट और डाइटिशियन ने मिलकर शैक्षिक सत्र आयोजित किए, जिसमें स्तनपान के लाभ, सही तकनीक और माँ के पोषण पर जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में बच्चों की देखभाल करने वाली नैनियों के लिए एक विशेष सत्र रखा गया, जिसमें उन्हें यह सिखाया गया कि वे माँ को स्तनपान में कैसे सहयोग कर सकती हैं। हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के लिए भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए ताकि वे माताओं को बेहतर सहायता दे सकें। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ के लिए क्विज प्रतियोगिता और पोस्टर बनाने की गतिविधि कराई गई, जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। 7 अगस्त को समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी को सराहना प्रमाण पत्र दिए गए।

कोकून हॉस्पिटल जयपुर के यूनिट हेड डॉ.दिलशाद खान ने कहा कि,“स्तनपान केवल एक नेचुरल प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह माँ और शिशु के बीच पहला और सबसे मजबूत रिश्ता होता है। यह बच्चे को संपूर्ण पोषण और सुरक्षा देता है और माँ के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।”

उन्होने कहा कि कोकून हॉस्पिटल का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि माँ और बच्चे दोनों को संपूर्ण देखभाल और सहयोग मिले। इस तरह के आयोजन लोगों को जागरूक करने में मदद करते हैं और स्तनपान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर खुलकर बात करने का मौका देते हैं।