बीकानेर : शीतल जलमंदिर का निर्माण एवं वाटर कूलर का लोकार्पण

बीकानेर। किसी की प्रेरणा, किसी के लिए पुण्य का कार्य तो किसी के लिए वरदान से कम नहीं होती है। कुछ ऐसा ही नेक काम श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की प्रेरणा से गुप्ता परिवार द्वारा शीतलजल मंदिर का निर्माण एवं (Water Cooler) वाटर कूलर लगाकर किया गया है।

श्रीवीर हुनमान वाटिका समिति की सचिव एवं पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित डुप्लेक्स कॉलोनी में हनुमान मंदिर पार्क में सचिन गुप्ता एवं रविकिरण गुप्ता ने एक शीतल जलमंदिर का निर्माण करवाकर उसमें वाटर कूलर स्थापित कराया है।

water cooler, Construction, Jal Mandir, inauguration, cooler,Bikaner News, Bikaner Ke News,
Bikaner: Construction of Sheetal Jal Mandir and inauguration of water cooler

जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार को निर्माणकर्ता परिवार की माता श्रीमती संतोष गोयल के हाथों से पंडित आशाराम ओझा एवं अरुणकृष्ण व्यास के विधिवत पूजन के साथ किया गया।

समिति सचिव छाया गुप्ता ने बताया कि डुप्लेक्स कॉलोनी चिकित्सक बाहुल्य क्षेत्र है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूरदराज से रोगों की जांच कराने के लिए आने वालों की बहुतायत रहती है। गर्मी के दिनों में उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी शीतल जल के अभाव की होती है ।

जलमंदिर के निर्माण से उन्हें पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर छाया गुप्ता ने आगंतुकों सहित क्षेत्रवासियों एवं निर्माणकर्ता परिवार का जनहित में किए गए कार्य के लिए आभार माना।

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

Shukra Rashi Parivartan : शुक्र का राशि परिवर्तन, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

Tags : water cooler, Construction,