राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास के नए रास्ते खोलेगी : जोराराम कुमावत

जिला स्तरीय भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन

जयपुर। पशुपालन एवं गोपालन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि केन्द्र सरकार की पशुपालन विभाग से संबधित कई योजनाएं कांग्रेस सरकार ने लागू होने ही नही दी तथा भाजपा सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को बन्द कर दिया गया। श्री कुमावत जिला स्तरीय भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि इस बार भाजपा की डबल इंजन सरकार राजस्थान में विकास के लिये प्रयासरत है और निश्चित रूप से राज्य में विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू की जायेगी। प्रदेश में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे।

BJP government, Jora Ram Kumawat, Rajasthan, development, government, Sumerpur latest news,
BJP government will open new avenues of development in Rajasthan : Jora Ram Kumawat

भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य में आते ही कई महत्वपूर्ण योजनाये जैसे-पशुधन बीमा योजना, मोबाईल वेटरनरी यूनिट, लागू कर दी है, जो पशुपालको के लिये वरदान साबित होगी।

सुमेरपुर में नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के पशुपालन एवं गोपालन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही पाली सांसद पी.पी.चौधरी और जिलाध्यक्ष मंछाराम परमार सहित पशुपालन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने सम्मेलन में मौजूद रहे |

कैबिनेट मंत्री का किया 51 किलो हार से स्वागत और अभिनन्दन

पशुपालन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो द्वारा केबिनेट मंत्री का 51 किलो हार पहनाकर व मोमेन्टों से स्वागत व अभिनन्दन किया । साथ ही पशुपालन विभाग से सम्बन्धित योजनाओं को लागू करवाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अपनी 15 सूत्रीय मांगो की पूर्ण करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौपा । साथ ही इतने कम समय में पशुपालन विभाग से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण योजनाये लागू करवाने के लिए मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

बीकानेर में अब मिलेगा सरस ब्राण्ड ऊॅंटनी का दूध

सम्मलेन में ये रहे मौजूद

BJP government, Jora Ram Kumawat, Rajasthan, development, government, Sumerpur latest news,
BJP government will open new avenues of development in Rajasthan : Jora Ram Kumawat

इस मौके पर जिला मंत्री पूनमसिंह परमार, पशुपालक प्रकोष्ठ राज्यमंत्री भूपेन्द्र देवासी, पशुपालक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश देवासी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित, भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लालाराम देवासी, उपाध्यक्ष रूपाराम देवासी, प्रदेश भाजपा ओबीसी मंत्री मोहन देवासी, कोरटा सरंपच गजेन्द्र सिंह, तेजाराम बांकली, भगताराम देवासी कोलीवाडा, नरेन्द्र देवासी सिन्दरू, समरथाराम, सलोदरिया सरंपच परबतसिंह, बामनेरा सरपंच रमणिक त्रिवेदी, हरजीराम जाखोडा सहित भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags :  BJP  government, Jora Ram Kumawat , Rajasthan, development, government, Sumerpur latest news,