मुंबई, 11 नवंबर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है। पिछले 10 दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, मुंबई में भर्ती कराया गया था।
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पिता की सेहत को लेकर अफवाहों पर विराम लगाया है। उन्होंने लिखा —
“पापा अब स्थिर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। कुछ मीडिया चैनल्स ने बिना पुष्टि के गलत खबरें फैलाईं, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
इससे पहले उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की मुस्कुराती हुई एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था —
“मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता की। वे डॉक्टरों की देख-रेख में हैं और हम सब उनके साथ हैं। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें।”
धर्मेंद्र 89 वर्ष के हैं और हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों में से एक माने जाते हैं। हाल ही में वे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तथा ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्मों में नजर आए थे।
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सितारे, अस्पताल के बाहर उमड़ा सितारों का जमावड़ा
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर सोमवार रात से ही बॉलीवुड सितारों का आना-जाना लगा हुआ है। धर्मेंद्र की तबीयत की खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम उन्हें देखने पहुंचे।
सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल, गोविंदा, सनी देओल और बॉबी देओल समेत कई सितारे अस्पताल पहुंचे और परिवार से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सितारों को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान अमीषा पटेल बेहद भावुक नजर आईं और उन्होंने धर्मेंद्र के लिए दुआ मांगी। वहीं सलमान खान ने मीडिया से अपील की कि धर्मेंद्र जी के परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।
अस्पताल के बाहर फैंस भी बड़ी संख्या में जुटे रहे, जो अपने प्रिय अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।
