CDS Bipin Rawat IAF Helicopter Crash Live Updates : सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 शव बरामद

CDS Bipin Rawat IAF Helicopter Crash Live Updates : नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को ले जा रहा सेना का हेलिकाप्टर (IAF Helicopter Crash ) बुधवार सुबह तमिलनाडु के (Ooty coonoor) किन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

CDS Bipin Rawat IAF Helicopter Crash : अब तक 11 लोगों के शव बरामद 

इस हादसे में अब तक 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। इस हेलिकाप्टर में 14 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरु हो गया। हादसे के बाद (PM) प्रधानमंत्री (Narendra Modi) नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को इस हादसे की पूरी जानकारी दी गई।

CDS Bipin Rawat IAF Helicopter Crash : आर्म्ड फोर्सेज का कालेज में था लेक्चर

‘‘सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वंहा आर्म्ड फोर्सेज का कालेज है। जहां पर सीडीएस बिपिन रावत का लेक्चर था। वे सेना के हेलिकॉप्टर से सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे। इसके बाद उन्हे दिल्ली के लिए रवाना होना था।’’

CDS Bipin Rawat IAF Helicopter Crash : संसद में बयान जारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर गए। इस हादसे पर संसद में बयान जारी करेंगे।

इस हादसे पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी सहित कई दलों के नेताओं व आमजन ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा ‘‘हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की सुरक्षित होने की उम्मीद है। जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।’’

CDS Bipin Rawat IAF Helicopter Crash : वायुसेना ने जारी किया बयान

किन्नूर हादसे के बाद भारतीय वायु सेना ने बयान जारी कर कहा ‘‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा वायुसेना का एमआई 17वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए है।’

सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 की मौत, वायु सेना ने की पुष्टि