
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)ने दिवंगत इरफान खान (Bollywood Actor Irfan Khan)के साथ...
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)ने दिवंगत इरफान खान (Bollywood Actor Irfan Khan)के साथ कई बार काम किया था। ऐसे में अभिनेता के निधन पर उनका कहना है कि इरफान के आकस्मिक निधन ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है।
Irfan Khan Dies: क्रिकेटर युवराज बोले “इस सफर और दर्द को जानता हूं”
विशाल ने कहा, मुझे डर था कि वह अपने वक्त से बहुत पहले हमें छोड़कर चले जाएंगे, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह मेरे लिए इतना विनाशकारी और व्यक्तिगत तौर पर इतना दुखदायी होगा। ऐसा लगता है जैसे मैं दो हिस्सों में बंट गया हूं। उनके साथ मेरा एक हिस्सा मर गया।
Irfan Khan Dies: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन
विशाल ने इरफान को मकबूल, हैदर और 7 खून माफ जैसी फिल्मों में निर्देशित किया था।
इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मंगलवार को कोलन संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनका निधन हो गया।
अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, तो अपनी पत्नी के लिए जीना चाहूंगा: अभिनेता इरफान
अभिनेता कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित थे और उसी के लिए उनका इलाज भी चल रहा था। वह इलाज के लिए विदेश भी गए थे।
--आईएएनएस
इरफान की अन्य खबरों के लिए यंहा देखें
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.