क्लिक इट 3.0: जयपुर की धरोहर को कैमरे की नज़र से सहेजता एक भावपूर्ण उत्सव

जयपुर। क्लिक इट 3.0 – कमलेश कुमार टेकचंदानी मेमोरियल फ़ोटोग्राफ़ी एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का समापन द हाउस ऑफ हिडन ट्रेज़र्स, कनोता कोर्टयार्ड, नारायण निवास होटल में आयोजित एक भावुक, प्रेरणादायक और रचनात्मक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

emotional celebration, Jaipur heritage, camera , Click It ,

क्लिक इट 3.0

सेव अवर सिटी एवं क्रिएटिव मूवीज़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस अनूठे आयोजन ने जयपुर की विरासत, कला और जीवनशैली को कैमरे की नजर से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की जानकारी सेव अवर सिटी की अध्यक्ष अनु सोगानी एवं क्रिएटिव मूवीज़ के प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश टेकचंदानी ने बताया कि समापन समारोह की मुख्य अतिथि, सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि “क्लिक इट जैसी पहल पीढ़ियों को जोड़ती हैं और युवाओं को सांस्कृतिक संरक्षण में भागीदार बनाती हैं।”

emotional celebration, Jaipur heritage, camera , Click It ,
क्लिक इट 3.0

वहीं विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र शर्मा (पूर्व मंडलीय आयुक्त, अजमेर) एवं प्रो. आर.एस. खंगारोट (वरिष्ठ इतिहासकार) ने भी युवाओं को दृश्य कथा माध्यमों के ज़रिए धरोहर सहेजने के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर चार श्रेणियों में आर्किटेक्ट्स में विजेता रहे मोनोजित दत्ता; प्रथम रनरअप, अपर्णा भार्गव; द्वितीय रनरअप, गौरव भटनागर और जूरी मेंशन रहे मनीष ठाकुरिया। ओपन कैटेगरी में अभिजीत; प्रथम रनरअप, अभा कर्ण; द्वितीय रनरअप, संजय दुल्हानी और जूरी मेंशन, प्रीति अग्रवाल विजेता थे।

emotional celebration, Jaipur heritage, camera , Click It ,
क्लिक इट 3.0

कॉलेज श्रेणि में विजेता रहे अभिषेक दरोलिया जिनको ₹5100 का नकद पुरस्कार मिला; प्रथम रनरअप रहीं अनिंदिता चटर्जी जिनको ₹3100 का नकद ईनाम मिला; द्वितीय रनरअप नीलक्शी सिंह को मिला ₹2100 का नकद पुरस्कार; और जूरी मेंशन कृषय गोयल को। स्कूल स्टूडेंट्स में तनय गुलाबानी को विजेता और द्वितीय रनरअप पुरस्कार प्राप्त हुआ जीनको ₹5100 और ₹2100 का नकद पुरस्कार मिला तथा प्रथम रनरउप बनी आर्या चांदीरामानी जिनको मिला ₹3100 का नकद ईनाम। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल, नकद पुरस्कार एवं कैलेंडर में स्थान देकर सम्मानित किया गया।

एक बेहद भावुक क्षण में, राजस्थान के पहले रंगीन फोटो लैब के संस्थापक स्व. कमलेश कुमार टेकचंदानी की पेंटिंग का अनावरण किया गया, जिसे प्रसिद्ध चित्रकार पी.के. भाटिया ने बनाया था। यह पेंटिंग पी.के. भाटिया ने अनावरण के उपरांत रेखा टेकचंदानी एवं परिवार को भेंट की।

emotional celebration, Jaipur heritage, camera , Click It ,
क्लिक इट 3.0

क्लिक इट संयोजिका छवि गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में आये हुए अतिथियों के साथ जानकारी साझा की और क्रिएटिव मूवीज़ के प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश टेकचंदानी ने सभी मेहमानों, प्रतिभागियों, जूरी और प्रायोजकों का आभार जताया।

इस मौके पर सुधीर कसलीवाल, सुमन सरकार, महेश स्वामी, स्वाति वशिष्ठा एवं मेघा भटनागर जैसे विशिष्ट जूरी सदस्यों, अभिनव बाकिवाला, डॉ. अशोक खंडाका, सचिन सोगानी, कृष्णा जी एवं पवन जैन जैसे समर्थको को भी सम्मानित किया गया।

क्लिक इट 3.0 केवल एक फोटोग्राफी इवेंट नहीं, बल्कि संवेदनाओं, स्मृतियों और संस्कृति को संजोने का सामूहिक प्रयास था – एक ऐसा प्रयास जो हर वर्ष और भी व्यापक रूप में लौटेगा, जयपुर की आत्मा को सहेजते हुए।