अभ्युदय 2024 : राइज, शाइन, कॉन्कर” का समापन

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर के दो दिवसीय 18वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय इंटर-कॉलेज युवा उत्सव “अभ्युदय 2024: राइज, शाइन, कॉन्कर” का समापन हो गया। दूसरे दिन की शुरुआत क्लैश ऑफ वर्ड्स (इंग्लिश डिबेट) से हुई जो कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने जीता। इसके अलावा तू-तू-मैं-मैं (हिंदी डिबेट) में कनोरिया कॉलेज ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। स्टेप और स्टॉप (सोलो डांस) में एपेक्स कॉलेज विजेता रहा।

Completion of Abhyudaya 2024
Completion of Abhyudaya 2024

इसी तरह सिलेबल वॉर्स (रैप प्रतियोगिता), में जेईसीआरसी कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनलॉक द केस (केस स्टडी) में कनोरिया कॉलेज ने बाजी मारी। क्रिएटिव राइटिंग का खिताब महारानी कॉलेज ने जीता। ग्रुप डांस में जेईसीआरसी कॉलेज ने जीत हासिल की।

Completion of Abhyudaya 2024
Completion of Abhyudaya 2024

ट्रेजर हंट का खिताब जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर को मिला। अन्य रोचक प्रतियोगिताओं में ब्रांड स्ट्रॉम (एड-मैड) में बियानी कॉलेज विजेता रहा। बैटल ऑफ बैंड्स में जेईसीआरसी कॉलेज ने जीत दर्ज की।

Completion of Abhyudaya 2024
Completion of Abhyudaya 2024

रील मेकिंग प्रतियोगिता में भी जेईसीआरसी कॉलेज ने बाजी मारी। पैनाश फैशन शो में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने विजेता का ताज पहना।

ट्यून इट अप में जेईसीआरसी कॉलेज ने जीत दर्ज की और मीम मेकिंग में जयपुरिया, जयपुर विजेता बना। दिन का समापन एक शानदार डीजे नाइट के साथ हुआ, जिसमें इंडोमाफिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।