मुंबई, 12 नवंबर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और “हीमैन” कहलाए जाने वाले धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनके छोटे बेटे बॉबी देओल स्वयं पिता को एंबुलेंस से लेकर घर पहुंचे। इस दौरान सनी देओल, ईशा देओल और हेमा मालिनी लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थे।
फैमिली ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
देओल परिवार ने धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया को एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “मिस्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि उनकी और परिवार की निजता का सम्मान करें। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद।”
डॉक्टर ने दी जानकारी
धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि, “धर्मेंद्र जी लंबे समय से मेरे उपचार में हैं। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उनकी निगरानी और इलाज घर पर जारी रहेगा।” डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च पोस्टपोन
धर्मेंद्र की तबीयत और दिल्ली ब्लास्ट की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जियो स्टूडियोज ने रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट स्थगित कर दिया है। स्टूडियो ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य को देखते हुए ट्रेलर लॉन्च की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।”
फैंस ने जताई राहत
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने राहत की सांस ली। #GetWellSoonDharmendra और #HeManOfBollywood जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। फैंस और सेलेब्स ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
