मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

अलवर में ट्रॉले -कार की भिड़ंत में 5 की मौत

On: August 15, 2021 4:30 PM
Follow Us:
Alwar Accident, Kathuma Car Accident, Accident, car collided with trailer, govardhan parikrama, Giriraj ji Temple, Accident in India,
---Advertisement---

अलवर। अलवर जिले (Alwar District) के कठूमर (Kathumar) के पास तुसारी मोड़ पर ट्रॉले व कार (Car Trailer Accident) की भिड़ंत में रविवार को पांच जनों की मौत हो गई। कार में सवार सभी मृतक गिरीराज जी (Giriraj ji Temple) की परिक्रमा कर वापिस घर लौट रहे थे।

ट्रॉले की टक्कर से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रॉले के चालक को हिरासत में लिया है।

सीकर जिले के भागेसर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह परिवार सहित अपने जीजा जोकि नीमका थाना में रहते है, उनको साथ लेकर शनिवार को गिरीराज जी (Giriraj ji Temple) की परिक्रमा के लिए निकले थे।

वीरेंद्र सिंह गांव से अपने जीजा के गांव पहुंचे और वंहा से बहन व जीजा को साथ लेकर वृंदावन में दर्शन किए इसके बाद गिरीराज जी के दर्शन कर परिक्रमा की। इसके बाद अल सुबह ही गांव के लिए वापिस रवाना हो गए। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा (Accident) हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में कार में सवार वीरेंद्र सिंह (26), बहन पूनम (28), जीजा सुरेंद्र , वीरेंद्र सिंह का चचेरा भाई अंकित (10), बहन शिवानी (18) की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में वीरेंद्र सिंह की पत्नी जूली, भाई की पत्नी रश्मि व बहन का लड़का पूरव गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को राजमार्ग (Highway) से हटवाया। पुलिस (Police) ने ट्रॉले के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है।

 

More News :  Alwar Accident,  Kathumar Car Accident, Accident, car collided with trailer, govardhan parikrama,  Giriraj ji Temple, Accident in India,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now