जयपुर में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर 7 मई को

जयपुर। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर और बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज जयपुर (Biyani Group of Colleges) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 7 मई को विशाल निःशुल्क (Astrology) ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है।

Jaipur, Biyani Group of Colleges, astrology consultation camp,
Free astrology consultation camp in Jaipur on 7th May 2023

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की महासचिव रंजीता अनीष व्यास ने बताया कि समाजसेवी शिक्षाविद और ज्योतिष के जानकार स्वर्गीय जुगल किशोर बियानी एवं राजेंद्र प्रकाश व्यास की पुण्य स्मृति में रविवार 7 मई को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में सुबह 10:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैदिक, जन्मकुंडली, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, टैरो कार्ड, लाल किताब, केपी सहित अन्य विधाओं के विद्वान ज्योतिषाचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्होंने बताया कि ज्योतिष परामर्श शिविर में प्रसिद्ध केरियर काउंसलर डॉ संजय बियानी 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का निःशुल्क मार्गदर्शन करते हुए कैरियर गाइडेंस देंगे। इसके अलावा भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास जन्मकुंडली के माध्यम से लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

आयोजक रंजीता अनीष व्यास ने बताया कि निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के मुख्य अतिथि बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ राजीव बियानी, दक्षिण मुखी हाथोज धाम के महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य रमेश भोजराज द्विवेदी, कॉलेज के निदेशक डॉ संजय बियानी, ज्योतिषाचार्य पंडित अभिषेक जोशी, भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास होंगे। विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 50 से अधिक विद्वान ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे।

Tags : astrology, Jaipur, Biyani Group of Colleges,  astrology,