उत्तराखंड के रानीखेत का चौबटिया गार्डन हार्टी टूरिज्म के रुप में होगा विकसित : जोशी

रानीखेत। उत्तराखंड (Uttrakhand) के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का रानीखेत (Ranikhet) स्थित चौबटिया गार्डन ( Chaubatia apple orchard) हार्टी टूरिज्म (Hearty Tourism) के रूप में विकसित किया जाएगा।

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चौबटिया गार्डन का अपना एक अलग इतिहास है। इसका अपना एक शोध केन्द्र भी है। इस उद्यान को किस तरह से विकसित किया जा सके, इसके लिये अधिकारियों के साथ वार्ता की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कार्य योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित किया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आ सके और जिससे उद्यान की आय से बढ़ोतरी हो सके।

यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’

Tourism , Tourism in Uttrakhand, Almora News, Almora News Today, Almora News in Hindi, अल्मोड़ा समाचार, अल्मोड़ा न्यूज़, Hearty tourism will change the picture of Chaubatia apple orchard, Chaubatia apple orchard, Hearty Tourism,Apple Orchard in Ranikhet
Hearty Tourism Will Change The Picture Of Apple Orchard in Ranikhet

कृषि मंत्री ने बन्द पड़े रिसर्च सेन्टर को पुनः स्थापित करने के सम्बन्ध में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिहाज से आठ हट प्रस्तावित हैं। उन्हें जल्द तैयार किया जायेगा ताकि आने वाले पर्यटक यहॉ पर आ कर रूक सके।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को अवगत कराया कि सेना की वजह यहॉ पर पर्यअकों को आने व जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके लिये यहॉ आने के लिये लोगों द्वारा एक लिंक मार्ग का सुझाव दिया है। जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सम्बन्धित अधिकारियों से इस सम्बन्ध में वार्ता की जायेगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Tourism , Tourism  in Uttrakhand, Almora News,  Apple Orchard in Ranikhet,