साउथैम्पटन(Southampton)। टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 ( ICC World Cup 2019) में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत के (India vs South Africa ICC CRICKET WORLD CUP 2019 at Southampton India won) साथ एंट्री मारी है। टीम इंडिया के धुरंधरो ने अफ्रीकी बल्ल्लेबाजों को 6 विकेट से मात देकर जीत अपने नाम कर ली। टीम के युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए और रोहित शर्मा ने अपने 23 वें शतके साथ भारत की जीत में अह्म भूमिका निभाई।
भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिणी अफ्रीका को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर रोक दिया था, इस लक्ष्य को भारत ने 47.3 ओवरों में चार विकेट खेाकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के साथ 144 गेंदों पर 13 चैके और 2 छक्के की मदद से नाबादम 122 रन बनाए। वर्ल्ड कप में यह उनका दूसरा शतक है। इससे पहले महेद्र सिंह धोनी ने 34 और लोकेश राहुल ने 28 Run का योदान दिया। इससे पहले टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजेां को भारत के गेंदबाजेां का सामना करना पड़ा। क्रिस मारिस की 42 रनेां की पारी के दम पर वह किसी तरह भारत के सामने 228 रनेां का लक्ष्य रखने में सफल रही। मारिस के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38, आंदिले फेहलुकवायेा ने 34, डेविड मिलर ने 31, रासीवान डेर डुसेन ने 22 करनेां का योगदान दिया और कैगिसो रबाडा 31 Run पर नाबाद लौटे। भारत की और से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट और जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को दो दो और कुलदीप को एक विकेट मिला।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.