जयपुर। रामदेवरा मेले के दौरान रेलवे की और से यात्रीभार को मध्यनजर रखते हुए 3 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इससे रामदेवरा मेले में आने वाले भक्तों को यात्रा में असुविधा नही होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शनार्थ भक्तजन आते है। इसलिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है।
श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल ट्रेन
1. गाडी संख्या 04737, श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल ट्रेन 25.08.25 से 03.09.25 तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 10.15 बजे रवाना होकर 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.08.25 से 03.09.25 तक (10 ट्रिप) पोकरण से 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में केसरी सिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, राय सिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, राजियासर, अरजनसर, महाजन, लूनकरनसर, धीरेरा, लालगढ, कोलायत, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 07 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित), 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 17 डिब्बे होगे।
लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन
2. गाडी संख्या 04739, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 25.08.25 से 03.09.25 तक (10 ट्रिप) लालगढ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04740, रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.08.25 से 03.09.25 तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से 20.45 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में कोलायात व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 03 थर्ड एसी (लॉक रहेगे), 06 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित), 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।
भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन
3. गाडी संख्या 04865, भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 22.08.25 से 07.09.25 तक भगत की कोठी से 09.10 बजे रवाना होकर 13.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी (जोधपुर) मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.25 से 07.09.25 तक रामदेवरा से 14.00 बजे रवाना होकर 17.45 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, राईका बाग, महामंदिर, मन्डोर, मारवाड मथानियाँ, तिवरी, ओसियाँ, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में डेमू रैक के 09 डिब्बे होगे।