IPL 2022 : आईपीएल में शामिल होंगी दो नई टीमें

IPL 2022 : नई दिल्ली। क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, कि अब वे (IPL) आईपीएल में 8 नही बल्कि 10 टीमें आपको देखने को मिलेंगी। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL)  की दो नई टीमों का ऐलान किया है।

बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL Team) की टीमों का ऐलान करते हुए बताया कि (Sanjiv Goenka) संजीय गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी गु्रप (RPSG Group) ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर (Lucknow) लखनऊ फ्रैंचाइजी खरीदी है। सीवीसी कैपिटल्स गु्रप (CVC Capital Group) ने (Ahmedabad) अहमदाबाद फ्रैंचाइजी 5 हजार 166 करोड़ में खरीदी है।

India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान मैच का मौका -मौका रिटर्न्स देखा क्या आपने