द कपिल शर्मा शो से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के इंकार से बुरे फसे कपिल

The kapil sharma show : मुंबई। दशकों के चहते शो (The kapil sharma show) ”द ​कपिल शर्मा शो ”से द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन के इंकार कर (kapil sharma) कपिल शर्मा अब बुरे फसते नजर आ रहे है। कपिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दशर्क कई तरह के कमेंट कर अपना विरोध दर्ज करा रहे है। कुछ दर्शक तो कपिल शर्मा की फोटो के साथ विरोध दर्ज करा रहे है। कुछ ने तो (kapil sharma show ) द कपिल शर्मा शो का बायकॉट करने की भी बात कही है।

kapil sharma refuse to promote the Kashmir files, bycott The kapil sharma show
kapil sharma refuse to promote the Kashmir files, bycott The kapil sharma show

 The kapil sharma show : द कपिल शर्मा शो और द कश्मीर फाइल्स का पूरा मामला ऐसे समझे

द कपिल शर्मा शो से द कश्मीर फाइल्स तक का पूरा मामला इन दिनों चर्चा में है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” कश्मीरी पंडितो के संघर्ष को दिखाती है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

इसमें कश्मीरी पंडितो के पलायन को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर के जारी होते ही इसकी चर्चाए सोशल मीडिया से लेकर आमजन की जुबान तक होने लगी।

फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर जब एक चाहने वाले ने कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो से ”द कश्मीर फाइल्स ” का प्रमोशन कराना चाहिए। तो इस बात पर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि ”कपिल शर्मा के शो पर कौन आता है इसका फैसला मैं नही करता। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नही है।

इसलिए इसका प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है। वे कहतें है मैं यहां ”अमिताभ बच्चन को कोट करना चाहूंगा कि वे यहां राजा है और हम रंक।” इसी बात से ही पूरा मामला विवादों में आ गया।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि बॉलीवुड में अच्छे राइटर्स और अभिनेताओं के साथ नॉन डायरेक्टर को अन्य की तरह सम्मान नही मिलता है।

https://twitter.com/Ashlok_Upadhyay/status/1500203079626473473?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500203079626473473%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.sudarshannews.in%2FThe-Kashmir-Files-Kapil-Sharma-refuses-to-promote-The-Kashmir-File-55333-newsdetails.aspx

The Kashmir files Cast : द कश्मीर फाइल्स के कलाकार

फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार मुख्य भूमिका भूमिका में है।

 The kapil sharma show : द कपिल शर्मा शो को बैन करने की मांग

द कपिल शर्मा शो से द कश्मीर फाइल्स के विवाद के बीच सोशल मी​डिया पर इस शो को बैन करने की मांग की जा रही है।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

More News : The kapil sharma show, kapil sharma show, The kashmir files, kapil sharma, Bollywood ,vivek agnihotri,