Kaun Banega Crorepati 16 : केबीसी 16 में पार्थ से रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुन अमिताभ बच्चन हुए भावुक

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’ के ‘जूनियर्स वीक’ में बिग बी अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले इंदौर, मध्य प्रदेश के युवा प्रतियोगी पार्थ उपाध्याय उर्फ​​ #MythoKing ने पौराणिक कथाओं के अपने व्यापक ज्ञान से बिग बी को प्रभावित किया।

एमपी में 9वीं कक्षा के इस छात्र ने अपने अभिनय कौशल को अपनी सुपरपावर बताया और महाकाव्य रामायण के सुंदर कांड और युद्ध कांड पर आधारित एक पौराणिक कहानी प्रस्तुत की। उनके परफ़ॉर्मेंस के दौरान, उनके प्रभावशाली ज्ञान ने इस अनुभवी अभिनेता को गर्व से भर दिया और वह पार्थ के लिए तालियां बजाने हेतु खड़े हो गए।

Kaun Banega Crorepati Season 16, KBC, KBC16, Sunder Kand and Yudhha Kand , legendary poet Ramdhari Singh Dinkar, Kaun Banega Crorepati,
Kaun Banega Crorepati 16

बिग बी के साथ मज़ेदार बातचीत में, पार्थ ने अभिनय को उनकी सुपरपावर कहा, जबकि अमिताभ बच्चन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “अभिनय मेरी सुपरपावर नहीं है, वो सिर्फ एक नौकरी ढूंढने का ज़रिया है (काम पाने का साधन), मैं बस अभिनय के माध्यम से थोड़ा कमाने का इंतज़ाम कर लेता हूं।”

इसके बाद पार्थ ने अमिताभ बच्चन को उनके दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन के प्रिय मित्र, महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की याद दिलाई। उन्होंने ‘वीर रस की रश्मी रथी’ का पाठ किया, और उनकी सटीक प्रस्तुति और अभिव्यक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सटीक प्रस्तुति और कथन की तारीफ करते हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैं आपको बता दूं, दिनकर जी और बाबूजी करीबी दोस्त थे; वे अक्सर एक साथ समय बिताते थे और एक-दूसरे से मिलने आते थे, वह हमारे घर भी आते थे। और जिस तरह से आपने इसे बोला, वह बिल्कुल उनके जैसा ही था, उसी ऊर्जा के साथ! हां, उनकी आवाज़ में थोड़ी गहराई थी, लेकिन आपने जिस उच्चारण और आवाज़ का उपयोग किया वह वाकई उल्लेखनीय थी।”

अमिताभ बच्चन के साथ ऐसे और अधिक आनंदमय पलों का गवाह बनें, कौन बनेगा करोड़पति 16 के जूनियर्स सप्ताह में, हर सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर। #KaunBanegaCrorepati16