KBC Registration : केबीसी में शुरु हुए रजिस्ट्रेशन

KBC Registration : मुंबई। लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati ) के 15वें सीजन के लिए शनिवार से (KBC Registration) रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए है। इसकी जानकारी महानायक (Amitabh Bachchan) अमिताभ बच्चन ने सेाशल मीडिया पर दी है।

बिग बी अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर लिखा ‘‘ केबीसी (KBC) 15 के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रेल 2022 रात नौ बजे से शुरु हो रहे है। ’’ सोनी के प्रोमो में एक लड़की सुरंग खोदकर अंदर जा रही है। लड़की सुरंग के अंदर जाकर खोदती हुई सीधी केबीसी के सेट पर बाहर निकलती है। बिग बी कहते है कि किसी को ऐसी हरकत करने की जरुरत नही है। आपको केवल फोन उठाना होगा और केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप सोनी टीवी पर बने रहे।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

KBC 15 Registrations, How to register for KBC, kaun banega crorepati, Amitabh Bachchan, Twitter, Shah Rukh Khan, registrations, kaun banega crorepati, Amitabh Bachchan, Twitter, Shah Rukh Khan, registrations, kbc, Amitabh bachchan, Kaun Banega Crorepati Registration,
KBC Registration : Kaun Banega Crorepati Season 15 Registration open tonight

बिग बी अमिताभ बच्चन पिछले 23 साल से कौन बनेगा करोड़पति केबीसी को होस्ट कर रहे है। वर्ष 2007 में तीसरे सीजन के केबीसी को अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था। केबीसी की शुरुआत 2000 में हुई थी।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

https://www.facebook.com/watch/?v=201071786001384

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Tags : KBC Registration, KBC 15 Registrations, Amitabh Bachchan,