राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के नया अध्यक्ष राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को बनाया गया है। वहीं प्रदेश में पार्टी ने राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल को नया प्रभारी बनाया है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दो दिन पहले ही पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। जिसके बाद से ही प्रदेश में नेतृत्व बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी। राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम सहित अन्य नेताओ ने बधाई दी है।

आओ जाने कौन है मदन राठौड़

बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पाली के रायपुर में जन्में है। राजस्थान यूनि​वर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। राठौड़ समुरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुकें है। पिछली बीजेपी की सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे। लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहें है। बीजेपी ने इसी साल राज्यसभा में भेजा है।

सीएम ने दी बधाई

Who is Madan Rathore , Madan Rathore, Madan Rathore BJP, Madan Rathore MP, Madan Rathore Sumerpur, Madan Rathore Rajasthan, BJP President in Rajasthan
Madan Rathore Appointed BJP President in Rajasthan

सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर बीजेपी के नए प्रदेशाधक्ष को बधाई देते हुए लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी।

मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ।

Tags : Madan Rathore, BJP President in Rajasthan