मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में आठ हजार से अधिक युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने 5100 करोड़ के 920 कार्यों का किया शिलान्यास-उद्घाटन

बीकानेर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ जयपुर में मंगलवार को बीकानेर को 14.10 करोड़ रुपए की लागत के 13 कार्यों का शिलान्यास और 107.32 करोड़ रूपये की लागत के 45 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण हुआ। इस प्रकार उन्होंने 121.42 करोड़ रुपए के कुल 58 कार्यों का लोकार्पण अथवा शिलान्यास करते हुए बीकानेर को बड़ी सौगातें दी।

इस दौरान आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिला मुख्यालय पर रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन किया।

Chief Minister Employment Festival, Employment Festival in Bikaner, Employment Festival
In Rajasthan,
More than eight thousand youth received appointment letters in the Chief Minister Employment Festival

इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत की और मां वाउचर योजना का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए गए। पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश हुआ।

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अध्यक्ष एवं विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

Chief Minister Employment Festival, Employment Festival in Bikaner, Employment Festival
In Rajasthan,
More than eight thousand youth received appointment letters in the Chief Minister Employment Festival

बीकानेर को दी विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के 14.10 करोड़ रुपए की लागत के 13 कार्यों का शिलान्यास और 107.32 करोड़ रूपये की लागत के 45 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार उन्होंने 121.42 करोड़ रुपए के कुल 58 कार्यों का लोकार्पण अथवा शिलान्यास करते हुए बीकानेर को बड़ी सौगातें दी। रोजगार उत्सव के दौरान जिले से संबंधित शिक्षा विभाग के 99, वन विभाग के 80, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग 69, पशुपालन विभाग के 39, विधि विभाग के 5, सांख्यिकी के दो और स्वायत्त शासन विभाग के एक कार्मिक सहित कुल 295 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के यादव और शर्मा से किया संवाद, सेवा भाव से कार्य करने की दी सीख
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीकानेर के हेमंत यादव और चंदा शर्मा से संवाद किया। यादव वर्तमान में नगर पालिका देशनोक नगर पालिका में सहायक अभियंता और शर्मा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न. 1 में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कार्मिकों को पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ सेवा भावना से ओतप्रोत होकर कार्य करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता और बुजुर्गों के आशीर्वाद का बड़ा योगदान है। वे अपने बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञ रहें। इस दौरान यादव और शर्मा ने भर्ती प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इससे युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

मां वाउचर योजना से गर्भवतियों को निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर भी मिलेगी मुफ्त जांच सुविधा

कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां-वाउचर) योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के माध्यम से गांव ढाणी में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए घर के नजदीक निजी सोनोग्राफी केंद्र पर मुफ्त में जांच कराने की सुविधा मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस यानी कि महीने की 9, 18 व 27 तारीख को एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर जारी किया जाएगा। उस वाउचर को देकर किसी भी सूचीबद्ध निजी सेंटर में निःशुल्क सोनोग्राफी कराई जा सकेगी।

Chief Minister Employment Festival, Employment Festival in Bikaner, Employment Festival
In Rajasthan,
More than eight thousand youth received appointment letters in the Chief Minister Employment Festival

इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई, उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवप्रसाद जोशी , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज, सहायक लेखाधिकारी इकरार हुसैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रबंधन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा किया गया। संचालन संजय पुरोहित ने किया।