उत्तर प्रदेश के स्कूल में मुस्लिम छात्र को पिटवाने वाली टीचर पर मामला दर्ज, वीडियो हो रहा वायरल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के (Muzaffarnagar) मुजफ्फरनगर में ( Neha Public School) नेहा पब्लिक स्कूल में एक टीचर द्वारा मुस्लिम बच्चे (Student) को दूसरे बच्चों से पिटवाने (Beat) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक मुस्लिम बच्चे को टीचर के सामने दूसरे ​बच्चे मार रहे है। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून (Delhi-Dehradun National Highway) राष्ट्रीय राजमार्ग पर (Tripti Tyagi) तृप्ति त्यागी स्कूल चलाती है।

मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल का ये है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर में नेहा पब्लिक स्कूल ( Neha Public School Muzaffarnagar) में टीचर तृप्ति त्यागी ने कक्षा में एक छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवाया। कक्षा में टीचर की मौजूदगी में एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से पिटवाया जा रहा है। पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर भादस की धारा 323, 504 में मामला दर्ज किया है।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक पार्टियां सरकार को घेर रही है। वहीं इस घटना को आमजन ने निंदनीय बताया है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेहा पब्लिक स्कूल में एक टीचर द्वारा मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है। राजनीतिक पार्टिया भी अपना राग अलाप रही है। इस मामले में सामाजिक संगठन भी कूद पड़े है। सभी लोग न्याय की मांग कर रहें है।

Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विट कर जी 20 की बैठक में इस वीडियो को दिखाया। इसके साथ ही लिखा कि, मुज़फ़्फ़रनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है।

ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।

Tags : Neha Public School,Tripti Tyagi, Neha Public School Muzaffarnagar ,