युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक, नशा मुक्त समाज के लिए वृहद स्तर पर हो पहल : राज्यपाल श्री मिश्र

The increasing trend of drug addiction among the youth is worrying, initiatives should be taken on a large scale for a drug free society : Governor

Addiction, initiatives, drug free society, Kalraj Mishra Bikaner Visit,

The increasing trend of drug addiction among the youth is worrying, initiatives should be taken on a large scale for a drug free society Governor

‘नशे के विरूद्ध अभियान में समाज की भूमिका’ विषयक संवाद आयोजित

बीकानेर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। नशे का व्यसनी व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव डालता है, इसलिए जरूरी है कि ‘नशा मुक्त समाज’ के लिए वृहद स्तर पर पहल हो।

राज्यपाल श्री मिश्र शुक्रवार को बीकानेर के राजकीय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी और पुलिस रेंज बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित संवाद ‘नशे के विरूद्ध अभियान में समाज की भूमिका’ को संबोधित कर रहे थे।

The increasing trend of drug addiction among the youth is worrying, initiatives should be taken on a large scale for a drug free society Governor

राज्यपाल ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार देश में 60 मिलयिन से अधिक लोग नशीली दवाइयों के उपयोग करते हैं। इनमें बड़ी संख्या में 10 से 17 वर्ष के किशोर शामिल हैं। यह आंकड़े डराने वाले हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा रखा गया संवाद मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त स्थाई समाज के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अभिनव पहल साबित होगा।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति जैसे अभियानों में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। छोटे-मोटे अपराधों में पुलिस के समक्ष ऐसे अपराधी आते होंगे, जिन्होंने नशे की आदत के कारण अपराध का रास्ता अपनाया हो। ऐसे लोगों की पहचान कर, उन्हें अपराध से दूर रखने, नशे की प्रवृत्ति से बचाने की दिशा में पुलिस की भागीदारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

राज्यपाल ने आह्वान किया कि रेडक्राॅस के जरिए नशे के आदी व्यक्तियों के लिए एकीकृत पुनर्वास केन्द्र अधिक से अधिक संख्या में स्थापित हों। नशा मुक्ति केन्द्रों में नशीली दवाओं पर निर्भर व्यक्तियों के लिए परामर्श एवं उपचार सुविधाएं विकसित की जाएं। इनके लिए रेफरल और लिंकेज प्रदान करने के साथ स्क्रीनिंग, मूल्यांकन और परामर्श की सुविधाएं बढ़ाई जाएं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। समाज ऐसे अभियानों से जुड़ेगा, तभी कुछ सार्थक परिणाम आ सकेंगे । उन्होंने समारोह में सम्मानित हुई प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि इनकी नशा उन्मूलन की पहल से प्रेरणा लेकर और लोग भी नशामुक्ति अभियान से जुड़ेंगे।

राज्यपाल ने रेंज पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किए गए ‘पुलिस पब्लिक पंचायत, पुलिस विद्यार्थी चौपाल, ऑपरेशन सीमा और स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स जैसे नवाचारों की सराहना की और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और अंतर राज्यीय सीमाओं से जुड़े होने के कारण रेंज की चुनौतियां अतिरिक्त हैं। पुलिस द्वारा बीएसएफ, इंटेलीजेंस, प्रशासन और आमजन की भागीदारी से चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है।

इससे पहले राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया। वेदपाठी पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। उन्होंने पुलिस पब्लिक पंचायत की वेबसाइट लॉन्च की।

इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमेन विजय खत्री ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी। पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार का पठन किया गया।

पुलिस रेंज बीकानेर के महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने नशा मुक्ति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। जिला कलक्टर एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी की जिला अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने आभार जताया। इस दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी भी बतौर अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमेन राजेन्द्र जोशी ने किया।

सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य सहित इनका हुआ सम्मान

The increasing trend of drug addiction among the youth is worrying, initiatives should be taken on a large scale for a drug free society Governor

कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के डॉ. श्रीगोपाल, अनूपगढ़ के डॉ. विजय चोरड़िया एवं डॉ. रविकांत गोयल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, रंगकर्मी मोहम्मद रफीक पठान एवं रामकेश मीणा, श्रीगंगानगर के रामविलास, बीकानेर के जय खत्री, अनूपगढ़ के कालूराम, हनुमानगढ़ के हरीश, सुनील कुमार एवं वसीम, हनुमानगढ़ के रामेश्वर मेघवाल, सुरेंद्र धारणिया, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, श्रीगंगानगर के विक्रम ज्याणी, यूथ अगेंस्ट इलिटरेसी के यश बिनावरा, रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के पूर्व डीआरआर सुरेन्द्र जोशी, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के गजेंद्र सिंह, विजय कुमार श्रीमाली, मोहम्मद सलीम और नगर विकास न्यास सचिव सुभाष कुमार का सम्मान किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ. तनवीर मालावत, राजुवास के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र प्रकाश शर्मा, श्रम न्यायालय के जिला न्यायाधीश कृष्ण स्वरूप चलाना, हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव और अनूपगढ़ पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version