जयपुर। टर्की की राजधानी इस्तांबुल (İstanbul) में 20 से 23 अक्टूबर को आयोजित (Destination Wedding TRAVEL INDUSTRY CONFERENCE) डेस्टिनेशन वेडिंग एवं रोमांच ट्रैवल इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस में जयपुर के इवेंट गुरु (Event Guru) हुसैन ने हिंदुस्तानी शादियों पर अपना प्रेजेंटेशन दे कर देश का परचम लहराया।
उन्होंने अपनी प्रेजेंटेशन में बताया कि हम भारतीय जीवन में एक ही बार शादी करते हैं इसलिए शादी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस्तांबुल के (Pullman Istanbul Hotel & Convention Center) पुलमैन होटल में उद्घाटन इस्तांबुल के डिप्टी मेयर, बांग्लादेश के एंबेसडर तुर्की में और डोमिनिक रिपब्लिक के एंबेसडर तुर्की द्वारा किया गया।
![Destination Wedding, TRAVEL INDUSTRY, TRAVEL INDUSTRY CONFERENCE, Wedding and Travel Industry, Guru Hussain, Best Destination Wedding, Best Wedding Destination,](https://www.hellorajasthan.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-24-at-6.23.29-PM-1140x855.jpeg)
इस कॉन्फ्रेंस में 100 देशों के 300 प्रतिनिधि ने भाग लिया अरशद हुसैन ने पूरी दुनिया के प्रतिनिधियों के सामने भारतीय शादियों की महत्वता उनके साइज और किस प्रकार से वह पूरी दुनिया और भारत की इकोनामी में आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकती हैं के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने पूरी दुनिया के लोगों को भारत में आकर जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, पुष्कर, गोवा, हैदराबाद, दिल्ली, मध्य प्रदेश के कुछ इलाके जैसे मांडू, ओरछा के बारे में विस्तार से बताया और सबको भारत में शादी आयोजित करने के लिए न्योता दिया।
इस अवसर पर आईएडीडब्ल्यूपी के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट, मार्सेला और एशिया चैप्टर के प्रेसिडेंट मुर्तजा कलंदर भी इस अवसर पर मौजूद थे।