बीकानेर : पीएम मोदी के आव्हान पर अनोखा सयोंग, गाय ने भी निभाया धर्म

बीकानेर/नाल। बीकानेर -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner-Jaisalmer National Highway) पर नाल गाव में रविवार शाम को जब सभी लोग थालिया बजाने (PM Modi Appeal Janta Curfew) की तैयारी कर रहे थे, तभी एक गाय लोहे की कढ़ाई उठाकर अपने मुहं से उसे टकराकर लगातार बजाती रही। प्रधानमंत्री की अपील पर खुदको अपने घरों में बंद कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरूवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए रविवार को सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। जिसमें रविवार को 5 बजे 5 मिनट तक अपने घर में ही थाली बजाने या ताली बजाने का आव्हान शामिल था।

दरअसल नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी के मकान के सामने यह गाय 4ः40 बजे पहुंची और घर के बाहर रखे लोहे की बर्तन (कढ़ाई) अपने मुंह से उठाया और वंही पर जोर जोर से बजाना शुरु कर दिया। गाय के इस वाकये ने साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान में इन्होनें ने भी अपना योगदान दिया है।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.