Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने मन की बात के लिए मांगे सुझाव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री (PM Modi) नरेंद्र मोदी के मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के हर एपिसोड किसी मुद्दे पर आधारित होता है। यह मुद्दा भी आमजन से सुझाव के द्वारा तय किया जाता है। इसलिए पीमए मोदी ने मन की बात के 101 वें एपिसोड के लिए आमजन से बहुमूल्य सुझाव मांगे है। इसका ट्वीट पीएम ने किया है।

Toll Free Number for Mann Ki Baat : मन की बात के लिए इस नंबर पर करे कॉल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों के लिए लिंक और फोन नंबर साझा किये हैं, ताकि वे मन की बात के 101वें एपिसोड के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भेज सकें।

PM Modi Tweet : प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया

“मैं #MannKiBaat के 101वें एपिसोड, जो 28 तारीख को प्रसारित होगा, के लिए आपके बहुमूल्य सुझावों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। अपना संदेश 1800-11-7800 पर रिकॉर्ड करें या नमो एप/माय गॉव पर लिखें।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

Tags : Prime Minister, Narendra Modi,  Mann Ki Baat, NaMo App, PM Modi,