मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बिजनेस सर्कल इंडिया जयपुर(बीसीआई) की अध्यक्ष बनी प्रीती सक्सेना,नई कार्यकारिणी घोषित

On: July 19, 2025 6:34 PM
Follow Us:
Preeti Saxena ,BUSINESS COMMUNITY INDIA, Business Circle India, Preeti Saxena Business Circle India, Business Circle India Preeti Saxena
---Advertisement---

जयपुर। बिजनेस नेटवर्किंग एवं सहयोग के उद्देश्य से कार्यरत संगठन बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) जयपुर ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रीती सक्सेना,ममता पंचोली को सचिव, शुभम शर्मा को कोषाध्यक्ष, हिम्मत सिंह नाथावत को संरक्षक, अजय अग्रवाल व सुभाष गोयल को सलाहकार, विकास महिपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ.मदन मोहन पालीवाल को उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र सिंह को महासचिव, डॉ.ऐस्ट्रो मेघा शर्मा को संयुक्त सचिव, सीए सुमित गर्ग को संयुक्त कोषाध्यक्ष, सचिन गुप्ता को प्रवक्ता, अभिषेक प्रधान को कनेक्ट कोऑर्डिनेटर, और शालिनी कूलवाल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया।

Preeti Saxena ,BUSINESS COMMUNITY INDIA, Business Circle India, Preeti Saxena Business Circle India, Business Circle India Preeti Saxena

बिजनेस सर्कल इंडिया जयपुर(बीसीआई) की नई कार्यकारिणी

नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, “बीसीआई जयपुर की नई टीम, ऊर्जा, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगी और निश्चित रूप से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। हमारा उद्देश्य केवल नेटवर्किंग नहीं, बल्कि ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ हर सदस्य सीख सके,आगे बढ़ सके और दूसरों को भी प्रोत्साहित करे।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now