एआई इनोवेशन और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी को बढ़ावा एलियांस हैकथॉन25

जयपुर। दुनियांभर में आने वाले वर्षों में एआई और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी इनोवेशन और डेवलपमेंट की सबसे बड़ी ताक़त बनेंगी। इसी दिशा में जयपुर एक बार फिर इसका केंद्र बना, जहाँ युवा दिमाग और नई सोच ने भविष्य की दिशा तय की।

इस पहल थी ‘एलियांस हैकाथॉन’ जिसने शहर के टेक्नोलॉजी प्रेमियों में उत्साह भर दिया।

Promoting AI innovation, technology Alliance Hackathon25, Hackathon25. Hackathon in Jaipur,
एलियांस हैकथॉन25

गौरतलब है कि हैकाथॉन एक कोडिंग मैराथन है जो अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स द्वारा प्राॅब्लम स्टेटमेंट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इनोवेशन को डेडीकेटेड है और नॉन-स्टॉप 24 घंटे चलती है। एलिया आईटी सॉल्यूशंस, जयपुर द्वारा आयोजित इस पहल का थीम “सोल्व फाॅर इम्पैक्ट” रहा, सीईओ मेघा भाटिया ने कहा।

Promoting AI innovation, technology Alliance Hackathon25, Hackathon25. Hackathon in Jaipur,
एलियांस हैकथॉन25

इसी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए इस साल के चैलेंज की शरुआत शुक्रवार 22 अगस्त से 23 अगस्त तक की गयी। राजापार्क स्थित कंपनी के डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित इस चैलेंज में चयनित 5 फाइनलिस्ट टीमों ने एजेंटिक एआई, एलएलएम् और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी से जुड़े इनोवेटिव सॉल्यूशन्स तैयार किए।

Promoting AI innovation, technology Alliance Hackathon25, Hackathon25. Hackathon in Jaipur,
एलियांस हैकथॉन25

इस इनोवेशन, एक्शन और जुनून से भरे नाॅन स्टाॅप कोडिंग और क्रिएटिव तथा अनोखे अनुभव को जीतने वाली टीम को 35,000 रूपये का नकद इनाम, टीम के सदस्यो को सिक्योरिटी कैमरा और एक रात और एक दिन का जयपुर के सी-स्कीम स्थित एक लग्जरी विला होम स्टे गिफ्ट के तौर पे दिया जाएगा।